गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल, पसीने और बढ़ते तापमान की वजह से आंखों से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। इनसे बचाव करना बेहद जरूरी है ताकि हमारी दृष्टि स्वस्थ बनी रहे।
गर्मियों में आंखों में होने वाले सामान्य रोग
1. कंजक्टिवाइटिस (आंख आना)
यह एक संक्रामक संक्रमण है, जिससे आंखें लाल हो जाती हैं और उनमें खुजली व जलन होती है।
यह वायरस या बैक्टीरिया से फैलता है और गर्मियों में अधिक आम होता है।
2. ड्राई आई सिंड्रोम (सूखी आंखें)
गर्मी में तेज धूप और अधिक एयर कंडीशनिंग के इस्तेमाल से आंखों में सूखापन आ सकता है।
इसमें आंखों में जलन, खुजली और भारीपन महसूस होता है।
3. आई एलर्जी (Allergic Conjunctivitis)
धूल, पराग कण और प्रदूषण के कारण आंखों में एलर्जी हो सकती है, जिससे आंखों में खुजली और पानी आ सकता है।
4. यूवी रेडिएशन से नुकसान
ज्यादा देर तक सूरज की किरणों के संपर्क में रहने से कार्निया (Cornea) डैमेज हो सकता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो सकती है। यह आगे चलकर मोतियाबिंद (Cataract) और मैक्युलर डिजनरेशन का खतरा बढ़ा सकता है।
5. स्टाई (आंखों की फुंसी)
गर्मियों में पसीने और बैक्टीरिया के कारण पलक के किनारे छोटी फुंसी (Stye) हो सकती है, जिससे सूजन और दर्द होता है।