क्या है हिस्टेरेक्टॉमी? महिलाओं में किन शारीरिक समस्याओं के दौरान आती है इसकी नौबत

आज के दौर में महिलाओं में हिस्टेरेक्टॉमी के केस लगातार बढते जा रहे हैं. हिस्टेरेक्टोमी गर्भाशय (बच्चेदानी) हटाने हेतु की जानेवाली एक शल्य प्रक्रिया है। इस ऑपरेशन के उपरांत गर्भधारण नहीं किया जा सकता। यदि आपको सर्जरी से पहले मासिक धर्म हो जाता है, तो सर्जरी के बाद आपको वह नहीं होंगे। यदि आपके अंडाशय को निकाला जाता है, तो आपका मासिक धर्म तुरंत बंद हो जाएगा और आपका डॉक्टर आपको हार्मोन थेरेपी नियुक्त करता है।

हिस्टेरेक्टॉमी कब की जाती है?

1 . जब अधिक मात्रा में निरंतर रक्तस्त्राव हो रहा हो। दवाओं या डाइलेशन और क्यूरेटेज द्वारा भी इसे नहीं रोका जा सकता हो।

2 . एंडोमीट्रियोसिस, जिसके कारण दर्द और रक्तस्त्राव होता है और जो अन्य उपचार पर भी असर नहीं करता।

3. पेल्विक या श्रोणि में लंबे समय तक दर्द रहता है तो भी हिस्टेरेक्टॉमी की जाती है।

4. गर्भाशय का बढ़ना या गर्भाशय का सिकुड़ना (ढीला पड़ना).

5. कई बार गर्भाशय में ट्यूमर होना भी हिस्टेरेक्टॉमी का कारण बनता है.

हिस्टेरेक्टॉमी की प्रकियाएं:

सामान्य एनेस्थीशिया – जिसमें आप प्रक्रिया के दौरान बेहोश रहते हैं और इलाज किया जाता है.
स्पाइनल एनेस्थीशिया – जिसमें आपकी कमर से नीचे का हिस्सा सुन्न कर दिया जाता है.

हिस्टेरेक्टोमी के 3 तरीके:

1. जब वेजाइना के ऊपर एक कट लगाकर गर्भाशय (बच्चेदानी) को हटाया जाता है तो इसे वेजिनल हिस्टेरेक्टोमी (vaginal hysterectomy) कहा जाता है।
2. जब पेट के निचले हिस्से में एक कट लगाकर गर्भाशय (बच्चेदानी) हटाया जाता है तो यह एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टोमी (abdominal hysterectomy) कहलाती है।
3. जब पेट में कई छोटे-छोटे कट लगाकर गर्भाशय (बच्चेदानी) को हटाया जाता है तो इसे लेप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टोमी या कीहोल सर्जरी (laparoscopic hysterectomy(keyhole surgery) कहते हैं.

महिलाएं ध्यान रखें:

इस तरह की सर्जरी के 1 या 2 दिन के बाद आईवी और कैथेटर को निकालने के बाद 3 से 5 दिनों तक अस्पताल में रुकना पड़ सकता है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बेहद आराम की जरूरत होती है। अगले 4 से 6 सप्ताह तक कोई भी भारी सामान उठाने से बचें। अपने पेट की मांसपेशियों पर कोई दबाव न डालें। यदि इस दौरान दर्द ज्यादा महसूस होता है या कब्ज बनने की परेशानी आती है तो चिकित्सकीय परामर्श लें।

India Health TV

subscribe now