ऑर्थोपेडिक सर्जन
डॉ. संदीप यादव घुटने और कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी, पेल्वी-एसिटाबुलर सर्जरी, आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी, जटिल फ्रैक्चर सर्जरी में विशेषज्ञता रखने वाले एक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। भारत के दो सर्वश्रेष्ठ संस्थानों से प्रशिक्षित हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित PGI, चंडीगढ़ से MS आर्थोपेडिक्स में किया और उसके बाद प्रतिष्ठित AIIMS, नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट रहे।