जानें पाइल्स या बवासीर के 10 प्रमुख कारण

पाइल्स या बवासीर एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के गुदा के अंदर और बाहर सूजन आ जाती है और मस्से हो जाते हैं. कई बार खून निकलने के साथ ही दर्द भी होता है. मल त्यागते वक्त दर्द होता है और जोर लगाने पर ये मस्से बाहर आ जाते हैं, जो काफी तकलीफदेय होता है. इससे दिनचर्या तो प्रभावित होती ही है उठने और बैठने में भी काफी परेशानी होने लगती है. कई बार शर्मिंदगी के चलते हम समय पर चिकित्सकीय सलाह भी नहीं लेते जो एक लापरवाही है. इसके संकेत मिलते ही तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए. अन्यथा ऑपरेशन तक की नौबत आ जाती है.

पाइल्स के कारण
1- अनियमित और अनियं​त्रित खान पान, जल्दबाजी में अच्छे से चबाए बिना भोजन करना.

2- कब्ज की समस्या के चलते पेट साफ नहीं होना और मल त्याग के वक्त जोर लगाना. लगातार यह समस्या रहने से पाइल्स हो जाती है.

3- कम मात्रा में पानी पीना, अधिक तैलीय और मसालेदार भोजन करना पाइल्स का बड़ा कारण है.

4- जो लोग ज़्यादा देर तक खड़े होकर या ज्यादा देर बैठकर काम करते हैं उन्हें भी बवासीर की समस्या हो जाती है.

5- डाइट में फाइबर से भरपूर चीजों की कमी और फास्ट फूड का अधिक
सेवन.

6- महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान भी पाइल्स की समस्या हो सकती है.

7- डिलीवरी के बाद भी यह समस्या हो सकती है.

8- यह अनुवांशिक भी होती है. परिवार में यदि समस्या रही हो तो इसकी संभावना अगली पीढ़ियों में भी रहती है.

9- कई बार बीमारी के दौरान अधिक गर्मी करने वाली दवाइयां लेना भी बवासीर कर सकता है.

10- मोटापा भी कई बार पाइल्स का कारण बनता है.

India Health TV

subscribe now